OBJECTIVE- हिंदी भाषा को बढ़ावा देना और उसे बोलने में हमें गर्व महसूस करने पर प्रोत्साहित करना
हिंदी दिवस के अवसर पर एम् एस बी एजुकेशनल इंस्टिट्यूट बैंगलोर ने विभिन्न कार्यकर्म आयोजित किये थे जिसमे विद्यार्थियों ने उत्साह हिस्सा लिया l
देश में हिंदी भाषा का महत्त्व बताते हुए एक छात्र ने अपने विचार प्रकट किएl
प्राइमरी सेक्शन के छात्रों ने हिंदी स्वरो पर एक कविता पेश कर सबका मन मुग्ध कर लिया l छात्रों ने बड़े ही निराले अंदाज में हमारी राष्ट्रीय भाषा बोलने पर सबको उत्साहित करते हुए एक कविता भी पढ़ी l
सेकेंडरी सेक्शन के छात्रों के लिए परस्पर संवादात्मक क्विज का आयोजन किया गया था l क्विज हिंदी मुहावरों और पहेलियों से संबंधित था l हिंदी दिवस का कार्यक्रम प्राइमरी सेक्शन के छात्रों द्वारा नैतिक मूल्य और सेकेंडरी सेक्शन के छात्रों द्वारा हास्य नाटकों पर समाप्त हुआ l