कार्यक्रम -आओ सीखे फल सब्जियों के नाम
कक्षा –Std 1
दिनांक - 10-12-2020
Std 1में एक स्वादिष्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया , बच्चो ने फल सब्जियों के नाम हिंदी भाषा में सीखे।
बच्चो को अग्रिम रूप से अपने पसंदिता फल सब्जी को चुनने का मौका दिया गया।
लड़किया फल बानी , लड़के सब्जी बनकर ५ पंक्तियों में हिंदी में जानकारी दी ।
पहेली व गतिविधियों से बच्चों का स्वागत किया गया ।
बच्चो ने उत्सुकता से भाग लिया , उनका हिंदी में आत्मविश्वास के साथ बात करना गजब का था और काबिल ए तारीफ़ था।
इस कार्यक्रम से बच्चो ने फल सब्जियों के नाम हिंदी में सीखे व हिंदी भाषा बोलने का कौशल्या बढ़ाया।
बच्चो को Certificates से सराहया गया।